Virat Kohli gets EMOTIONAL as thousands of Fans Cheer him at Mumbai Mall,Video. Indian cricket captain Virat Kohli has a superstar in international cricket. His stature in India is considered to be bigger than any Bollywood celebrity. At this time Kohli is preparing for the series in the West Indies. Prior to leaving for the series, Kohli had gone to attend an event in Mumbai, where crowds gathered to see him, that Kohli himself was surprised. Kohli also shared a video of it.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक सुपरस्टार की हैसियत रखते हैं। भारत में उनका कद किसी बॉलीवुड हस्ती से भी बड़ा माना जाता है। इस समय कोहली वेस्टइंडीज में होने वाली सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस सीरीज के लिए रवाना होने से पहले कोहली मुंबई में एक इवेंट में भाग लेने गए थे जहां पर उनको देखने के लिए इतनी भीड़ जमा हो गई कि खुद कोहली भी हैरान रह गए। कोहली ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है ।
#ViratKohli #ViratKohlifan #ViratKohliVideo